संस्था का नाम   :

निराला विकास समिति

संस्था का पता   :

एम.एस.कालेज के पीछे, रानीसर बास, बीकानेर (राजस्थान)

कार्यक्षेत्र   :

सम्पूर्ण राजस्थान

संस्था के उद्देश्य-

1 विभिन्न श्रेणी के विद्याार्थियों को विशेषकर समाज के कमजोर व असहाय वर्ग के छात्र-छात्राओं को सिलाई, कशीदाकारी, बुनाई, पेंटिग व साक्षर आदि का प्रशिक्षण प्रदान करना एवं मिड-डे मिल येाजनाओं से क्रियान्वित करना।
2 सिलाई, बुनाई व कढ़ाई सम्बन्धी विभिन्न परिलाभों से प्रशिक्षणार्थियों को मशीनों की समुचित सुविधा उपलब्ध करवाना।
3 समाज कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं द्वारा प्रशिक्षण केन्द्रों से दलितों को प्रशिक्षित करना एवं स्वावलम्बी एवं पारस्परिक सहयोग के आधार पर संस्थान के सहयोग से आर्थिक व सामाजिक हितों की सुरक्षा करना।
4 भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा ग्रामिण विकास एवं शहरी क्षेत्र की विभिन्न सरकारी योजनाओं की स्वीकृति लेकर क्रियान्विति करने का प्रयास करना व प्रशिक्षण कार्य करवाना एवं बीपीएल सर्वे कार्य, समूह गठन सीमान्त क्षेत्र कार्य (बीएडीपी योजना) शहरी क्षेत्र, असहाय लोगों की सहायता करना एवं आई.आर.वी.डी.पी. योजनाओं की क्रियान्विति करना।
5 चित्रकारी एवं अन्य कलाकृतियों, ललित कलाओं के विकास शिविरों का आयोजन कर युवक-युवतियों को प्रशिक्षित करना समय समय पर योग्यता के आधार पर विधाथर््िायों को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित करना एवं विधार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करना व समाज के कमजोर व असहाय गरीब वर्ग के युवक-युवतियों को रोजगार सुलभ करवाना।
6 प्रौढ़़ शिक्षा समिति द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं का संचालन करना, सर्व शिक्षा अभियान एवं आंगनबाड़ी योजनाओं में प्रशिक्षण देना।
7 ग्रामीण विकास विभाग एवं जिला परिषद की विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार कर क्रियान्वित करना जिसमें स्वयं सहायता समूह,वर्मी कम्पोस्ट,महिला चेतना, लघु कुटीर उद्योग, पेटिंग कार्य, फसल प्रर्दशन, कम्पोस्ट पीट, किसान भ्रमण, चिकित्सा शिविर आयोजित करना।
8 भारत सरकार द्वारा संचालित कपार्ट योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्र एसएचजी को स्वरोजगार से जोड़ना, प्रशिक्षण कार्यक्रम व निर्माण कार्य करवाना एवं डीपीएपी के तहत् एसएचजी व गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम (डीपीआईपी) मे सहयोग करना।
9 रेगिस्तान के बढ़ते विस्तार को रोकने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना, भूमि के कटाव को रोकने के लिए पानी को एक जगह इकट्ठा करने हेतु बाँध बनाना, जलकुण्ड तालाब व चारागाह विकास के कार्य करवाना।
10 अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति व समाज के कमजोर वर्गो के विकास हेतु प्रयास करना एवं खादी ग्रामोद्योग से लघु उद्योग स्थापित करना एवं आर्टिजन (कशीदाकारी) कार्ड से लोगों को ऋण एवं प्रशिक्षण दिलवाकर स्वरोजगार से जोड़ना। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा आयोजित विभिन्न टेªडों मे प्रशिक्षिण आयोजित करना।
11 समय-समय पर सरकार द्वारा चलाये गये कार्यक्रमों में अकाल बाढ़ राहत, उरमूल डेयरी चारा डिपो व पशु कैम्प आदि कार्यो में सहयोग करना।
12 उपभोक्ता सरंक्षण हेतु लोगों में जागृति पैदा करना एवं उनके हितों हेतु संघर्ष करना एवं संस्था कार्यक्रम चलाना।
13 जनसंख्या नियंत्रण हेतु लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी देना।
14 स्वजल धारा योजना के तहत लोगों को पानी उपलब्ध करवाना।
15 समाज के विकलांग, असहाय, वृद्वजनों, विधवाओं व परित्याग महिलाओं के कल्याण हेतु कार्य करना तथा नशामुक्ति व वृद्धाआश्रम का संचालन। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर, डिस्पेन्सरी के कार्यो के संचालन मे सहयोग करना।
16 भ्ूामिगत जल के गिरते स्तर को रोकने व पानी के दुरूपयोग को रोकने का प्रयास करना एवं मरू विकास कार्यक्रम, एनडब्ल्यूडीपी व डीपीपी योजनाओं को क्रियान्वित करना।
17 पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने का प्रयास करना।
18 राष्ट्रीय एकता व अखण्डता बनाये रखने हेतु लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा करना।
19 विभिन्न प्रकार के धार्मिक व जातियों समुदायों में सांमजस्य बनाकर राष्ट्र एकता बनाये रखने का प्रयास करना।
20 कच्ची बस्तियों का विकास करना एवं उनके उत्थान हेतु प्रयास करना एवं कच्ची बस्ती का सर्वे कार्य आदि।
21 समाज के कमजोर वर्गो के उत्थान हेतु प्रयास करना। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा वृद्धाआश्रम एवं वृद्धो हेतु डे-केयर सेन्टर, कमजोर वर्गो के लिए आजीविका प्रशिक्षण, निशक्तो हेतु विशेष विधालय, नशा मुक्ति केन्द्र, घर से भागे हुए बच्चो हेतु आश्रमगृहों का संचालन करना एवं एससी/एसटी/अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को छात्रवृति एवं स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण देना।
22 आईडब्ल्यूएमपी जलग्रहण योजना (एकीकृत जलग्रहण प्रबन्धन परियोजना) में पी.आई.ए. कार्यकारी एजेन्सी, जलग्रहण क्षेत्रों मे निर्माण कार्य व विकास कार्य करवाना, उत्पादन तकनीक फसल अन्तर्गत फलदार/वानिकी पौधारोपण, स्वयं सहायता समूह प्रशिक्षण, प्रबन्धन पशुधन विकास प्रशिक्षण, दक्षता वृद्वि प्रशिक्षण, डीपीआर प्रशिक्षण एवं पीआरए प्रशिक्षण, भ्रमण आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन करना व जलग्रहण क्षेत्रों की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करना एवं जलग्रहण क्षेत्रों मे प्रचार-प्रसार करना।
23 महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम की क्रियान्विति तथा सामाजिक अंकेक्षण, प्रचार प्रसार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन करना एवं महानरेगा के तहत कच्चे एवं पक्के निर्माण कार्य करना।
24 कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजना, कृषक योजना मे किसानों केे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना एवं उन्नत बीज फसल उत्पादन हेतु पे्ररित करना।
25 राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन ;त्डव्स्द्ध द्वारा बीपीएल परिवारों को दक्षता आधारित लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम, विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षणों का आयोजन करना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करना।
26 सरकार की विभिन्न योजनाओं मे पक्के/कच्चे निर्माण कार्य करवाना एवं जन सहयोग से भी कार्य करना।
27 महिला एवं बाल विकास की स्वावलम्बी योजना मे महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना एवं आदर्श प्रियदर्शनी को प्रशिक्षित करना तथा शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, पौषाहार वितरण, कलेवा योजना मे कार्यक्रम आयोजित करना। सरकार द्वारा कस्तूरबा बालिका विद्यालय एवं छात्रावासों का संचालन करना।
28 श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के बालक-बालिकाओं का सर्वे कर उनको शिक्षित करना एवं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष करना एवं शान्ति व्यवस्था मे सरकार का सहयोग करना एवं स्वरोजगार से जोड़ना।
29 स्वर्ण जयन्ति शहरी रोजगार योजना मे बीपीएल परिवारों की महिलाओं को विभिन्न प्रकार के कौशल उन्नयन प्रशिक्षण केन्द्रो का आयोजन करना, मेडीकल कैम्प, जन चेतना शिविर, एवं स्थानीय स्वयं सेविकाओं को प्रश्क्षिित करना।
30 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की एसजीएसवाई योजना मे एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ;छत्स्डद्ध योजना मे बीपीएल परिवारों के स्वयं सहायता समूह का गठन करवाना एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करना।
31 एम्पावर प्रोजेक्ट योजना मे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना।
32 महिला आयोग विभाग द्वारा विधवा/परित्याग महिलाओं को पारिवारिक न्यायालय, महिला आयोग एवं मानव आयोग से यथाशीघ्र उचित न्याय दिलवाना एवं महिला आयोग द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु आयोजित योजनाओं मे महिलाओं को प्रशिक्षित करना एवं उनको स्वरोजगार से जोड़ना। खाद आरक्षितों, एडस पीडि़तों, अनाथ एवं अन्य संवेदनशील समूहों की सहायता करना व महिला सशक्तिकरण, जनसंख्या स्थिरीकरण, निशक्त एवं भूमिहीनों की उत्पादकता क्षमता को विकसित करना एवं जनता के मानवीय एवं नागरिक अधिकारों की रक्षा करना।
33 मानव संसाधन विकास मत्रांलय भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं मे प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं सर्वे कार्य करना। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय योजना मे सहयोग

 

34

आबकारी विभाग द्वारा नशामुक्ति योजना मे गरीब परिवारों को प्रशिक्षण देना एवं नशे से मुक्ति करवाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम मे सहयोग करना।
35 ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओ मे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं विकास कार्यक्रम का आयोजन करने मे सक्रिय भागीदारी निभाना।
36 जल संरंक्षण, जल प्रबन्धन व वनरोपण पर्यावरण हरित राजस्थान मे कार्यक्रम आयोजित करना।
37 ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मे स्वच्छता अभियानों का आयोजन करना।
38 शिक्षा एवं कौशल उन्नयन, कुशलता उन्नयन, उद्यमिता विकास मे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना।
39 स्वास्थ्य एवं जागृति, उपभोक्ता संरक्षण मे कार्यक्रम आयोजित करना।
40 भौतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों मे वन, मरू सीमान्त, शहरी झुग्गियां आदि मे रहने वाले समुदायों का सशक्तिकरण करना।
41 सामाजिक, आर्थिक, लोक कल्याणकारी अथवा वैज्ञानिक एवं तकनीकी आधार पर जन सेवा के कार्य करना।
42 औद्योगिक प्रशिक्षण मे छात्रा/छात्राओं को प्रशिक्षण देना एवं राष्ट्रीयकृत बैंक की योजनाओं व जीवन बीमा योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना।

प्रबन्ध कार्यकारिणी-

No. Position in the Board Name
1 Chairmain Sh. Budhram
Village Bana, Dungargarh
Social Work
2 Secretary Sh. Kanaram Garg
Behind M.S. College, Ranisar Baas, Bikaner.
Social Work
3 Treasurer Smt. Sushila Meghwal
Bhinasar, Bikaner
Social Work
4 Deputy Chairman Smt. Laxmi Solanki
Near Kesardesar Well, Old Ginnani, Bikaner.
Social Work
5 Member Sh. Ramratan
Village Jhajhu, Tehsil Kolayat, Bikaner.
Social Work
6 Member Sh. Munnaram Garg
Village Sarunda, Tehsil Nokha, Bikaner.
Social Work
7 Member Sh. Naruram Kumhar
Village Sarunda, Tehsil Nokha, Bikaner.
Social Work
8 Member Sh. Madanlal Garg
Village Mandal, Tehsil Kolayat, Bikaner.
Social Work
9 Member Sh. Magharam Meghwal
Village Sarunda, Tehsil Nokha, Bikaner.
Social Work
10 Member Sh. Rajkumar Meghwal
Sarvoday Basti, Bikaner.
Social Work
11 Member Sh. Sarveshwar Shastri
152-A, Nandpuri, Malviya Nagar, Jaipur.
Social Work